हर सप्ताह सेक्टर वार होगें शमन कैम्पः तिवारी

0
228

एमडीडीए के नए उपाध्यक्ष आईएएस बंशीधर तिवारी ने पदभार संभालने के साथ ही शहर हित मे बड़े फैसले लिए

देहरादून। एमडीडीए के नए उपाध्यक्ष आईएएस बंशीधर तिवारी ने बुधवार को पदभार संभालने के साथ ही शहर हित मे बड़े फैसले लिए हैं। उन्होने आमजन की परेशानियों को देखते हुए अब हर सप्ताह सेक्टर वार शमन कैम्प आयोजित किये जाने की बात कही है।
बता दें कि बीते रोज शासन ने 7 आईएएस और 6 पीसीएस सहित 14 अफसरों के विभागों में बदलाव कर भारतीय प्रशासनकि सेवा के अधिकारी वंशीधर तिवारी को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का उपाध्यक्ष बनाया है। वंशीधर तिवारी पूर्व में एमडीडीए के सचिव के रूप में कार्य कर चुके है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष का चार्ज संभालते ही उन्होने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया। उन्होने कहा कि आमजन की परेशानियों को देखते हुए अब हर सप्ताह सेक्टरवार शमन कैंप आयोजित किये जायेगें। उन्होने कहा कि इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जिनके वाद एमडीडीए में पेंडिंग हैं। वहीं नक्शो को पास करने के कामों में और भी तेजी लाई जाएगी। उन्होने कहा कि इसके अलावा आर्किटेक्ट के साथ बैठक कर तमाम कमियों को दूर करने हेतु भी प्रयास किये जायेगें साथ ही इन्प्रफां के काम मे भी तेजी लाई जाएगी।