सीएम आवास कूच कर भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग
देहरादून। उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने अपनी मांगों को लेकर युवा आक्रोश रैली निकाली। रैली कांग्रेस भवन से मुख्यमंत्री आवास की और निकाली गई। युवा कांग्रेस भर्ती परीक्षा घोटालों की सीबीआई जांच और बेरोजगार आंदोलनकारियों पर किए गए मुकदमों की वापसी की मांग कर रही है। युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट और मोहन भंडारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस भवन पहुंचे।
जहां कांग्रेस के शीर्ष नेताओं जिसमे प्रदेश अध्यक्ष करन महारा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, भुवन कापड़ी, शूरवीर सिंह सजवाण, हीरा सिंह बिष्ट समेत अन्य नेताओं ने युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्या जी भी मौजूद रहे। इसके बाद युवाओं ने मुख्यंत्री आवास की तरफ कूच किया। जहां बड़ी संख्या में पहले से ही पुलिस बल मौजूद था। युवाओं और पुलिस की बीच जमकर नोकझोंक हुई कई कार्यकर्ता बेरीगेटिंग पार कर दूसरी ओर चले गए जहां पुलिस की ओर से बलपूर्वक युवाओं को रोका। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट ने कहा कि युवा कांग्रेस मांग पूरी ना होने तक इस भ्रष्ट और तानाशाही सरकार के खिलाफ लगातार सड़कों पर प्रदर्शन करती रहेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि सरकार तानाशाही पर उतर आई है और मुकदमों के दम पर युवाओं को डराना चाहती है। सरकार को पहाड़ के युवा गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र में करारा जवाब देंगे। इसके बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में युवाओं को हिरासत में लिया और पुलिस लाइन ले गई। जहां से युवाओं को बाद में रिहा कर दिया गया। इस मौके पर राकेश नेगी, रितेश छेत्री, सोनू हसन, श्याम सिंह चौहान, रोबिन त्यागी, शिवा वर्मा, आयुष गुप्ता, देवेश उनियाल, शिवा वर्मा, सूर्या पुरोहित, फारुक राऊ, मोहित मेहता, रोहित ठाकुर, नीतीश मौर्या, दिव्या रावत, अंकिता पाल राजपूत, सावन राठौर, शुभम चौहान आदि मौजूद रहे।