पटाखा गोदाम में चार कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत

0
208

पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, दो कर्मचारी बुरी तरह से झूलसे

रुड़की। महानगर के मेन बाजा र में पंचायती धर्मशाला के पास पटाखा गोदाम में सोमवार सुबह आग लग गयी। आग लगने से दुकान के अंदर चार कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए। आग लगने की घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक गोदाम से दूसरे गोदाम में भी आग फैलती चली गयी। आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारियों को गोदाम से बाहर निकाला। पुलिस ने कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। सूत्रों ने बताया कि कर्मचारियों की हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है। रुड़की इमली रोड पंचायती धर्मशाला के पीछे स्थित आलोक जिंदल की दुकान/गोदाम में रखे पटाखों में अचानक आग लगने से हुए विस्फोट के कारण 3 व्यक्तियों की मृत्यु व 3 व्यक्ति घायल हुए हैं। 2 घायलों को अग्रिम उपचार हेतु देहरादून रेफ़र किया गया है। बताया जा रहा है कि चरखी की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।  तेज धमाकों के साथ गोदाम में आग लगी तो आसपास के मोहल्ले में भी भगदड़ मच गई। जबकि गोदाम के अंदर काम कर रहे 16 वर्षीय अरमान निवासी इमलीखेड़ा, सूरज निवासी जामनगर, नीरज निवासी ढंडेरा, अदनान निवासी माही ग्राम और एक अन्य युवक मौजूद थे।  गोदाम में लगी आग से अरमान, अदनान और एक अन्य की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गोदाम मालिक अतुल का बेटा भी दुकान पर मौजूद था। आग लगने से पहले वह दुकान के पास ही घर चला गया था। पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। उधर मौके पर एसएसपी अजय सिंह एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह अमित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। आग कैसे लगी अभी इस मामले का खुलासा नही हो पाया है। इस मामले की पड़ताल की जा रही है।