चोरी के जेवरात सहित शातिर चोर गिरफ्तार

0
211

पटेलनगर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

देहरादून। चौकी आईएसबीटी पुलिस ने बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आईएसबीटी चौकी प्रभारी संजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया किराजेश्वरी बुटोला निवासी सरस्वती विहार बडोवाला ने पुलिस को बताया कि में समय करीब 12 बजे लगभग अपने किसी निजी कार्य से बाजार गयी थी, जब घर आयी तो घर का सारा सामान बिखरा पडा था व अलमारी से सोने के जेवर गले का हार, मांग टीका, नथ आदि सामान कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। आईएसबीटी पुलिस ने तत्काल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। साथ ही आसपास के लगभग 28 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये मुखबिर तंत्र की मदत से एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की घटना को कबूल करते हुए जेवरात अपने पास होना बताया आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 1 गले का हार मय पैंडल, 1 मंगलसूत्र मय लॉकेट, 1 जोडी झुमकी, 1 टिहरी नथ, 1 मांग टीका, 1 लंबी चैन, 1 जोडी टॉप्स व 2 अंगूठी की गई बरामद की आरोपी की पहचान मुबारक हुसैन निवासी ग्राम भुड्डी कोतवाली पटेलनगर देहरादून के रूप में हुई। पुलिस पकड़े गए आरोपी का पुलिस आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।