शामली। महाशिवरात्रि का त्यौहार शनिवार को पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही शहर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमडी। हरिद्वार से आए कांवडियों व श्रद्धालुओं ने भी भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर परिवार की सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की। मंदिरों में उमडी भीड़ को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी कडी की गयी थी। दूसरी ओर शनिवार को भी पूरे दिन शहर की सडकों पर डाक कांवडियों की रेलमपेल रही। कांवडियों की संख्या को देखते हुए जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गयी थी।
जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि का पर्व शनिवार को जनपदभर में पूरे उल्लास एवं श्रद्धा से मनाया गया। त्यौहार पर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे। दिन चढ़ने के साथ ही मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी। मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम, सिद्धपीठ गुलजारी वाला मंदिर, भाकूवाला मंदिर, सदाशिव मंदिर रेलपार, सती वाला मंदिर, शिवमूर्ति सुभाष चौंक, शिवमूर्ति गांधी चौंक सहित सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालु की भारी भीड़ रही। हरिद्वार से कांवड में गंगाजल लेकर आए शिवभक्त कांवडियों ने भी अपने-अपने शिवालयों में पहुंचकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। वहीं श्रद्धालुओं ने भी भगवान शिव की पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर परिवार की सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की। वहीं मंदिरों में भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी थी। दूसरी ओर हरिद्वार से कांवड में गंगाजल लेकर आने वाले डाक कांवडियों की भी पूरे दिन सडकों पर रेलमपेल रही। डाक कांवडिये हाथों में गंगाजल लेकर दौड़ते नजर आए। कांवडियों की संख्या को देखते हुए जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी, शहर में जाम के हालात पैदा न हो, इसके लिए भी पुलिसकर्मियों को खास दिशा निर्देश जारी किए गए थे। देर शाम तक डाक कांवडियों के आने का सिलसिला जारी रहा। वहीं आसपास के देहात क्षेत्रों कांधला, कैराना, थानाभवन, झिंझाना, गढीपुख्ता, ऊन, चौसाना, जलालाबाद, एलम, बाबरी आदि में भी महाशिवरात्रि का त्यौहार उल्लास से मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड लगी रही।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।