12 सौ करोड़ के घोटाले का एक और आरोपी गिरफ्तार

0
246

फर्जी वेबसाइट से फर्जी कंपनी के जरिए ट्रेडिंग का लालच देकर करते थे धोखाधड़ी

देहरादून। एसटीएफ ने 1200 करोड़ का घोटाला करने वाले गिरोह के 10 हजार इनामी  सदस्य को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। इस मामले में अब तकर छह आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि  साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर 4 सिंतबर 2021 को अमित कुमार निवासी ज्वालापुर सुभाष नगर ने मामला दर्ज कराया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाटसएप पर मैसेज भेजकर मसाले आदि चीजों की चीन से आनलाइन ट्रेडिग पर इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर उससे विभिन्न तिथियों में भिन्न-भिन्न खातों में 15 लाख रुपए की ठगी की गयी। इसके बाद एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने वारदात में प्रयुक्त विभिन्न बैंक के खातों का विश्लेषण किया। विश्लेषण के बाद इस मामले में मनी-लांड्रिग व चाईनिज कनेक्शन होना प्रकाश में आया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक रोहित कुमार को पंजाब के फरीदकोट (पाकिस्तान बार्डर) से, दो आरोपियों को भोपाल एमपी से व एक आरोपी  को राउरकेला उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया तथा मुम्बई के 1 फिल्म निर्माता की संलिप्तता पाए जाने पर 41 (।) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया।  इस पूरी प्रक्रिया में न्यूनतम 1200 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। मामले में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए गठित टीम की ओर से घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाईल नंबर व शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की तो प्रकाश में आए आरोपियों की ओर से स्वंय को जीएलसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे आनलाईन ट्रेडिंग की बात बताकर फर्जी बेवसाइट के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर वादी से हुई धोखाधडी का संबंध पाए जाने पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए टीम को, नई दिल्ली  व अन्य संभावित स्थानो में रवाना किया गया। इस मामले में 10 हजार के ईनामी अश्वनी  कुमार मूल निवासी ग्राम व पोस्ट भभुआ थाना भभुआ जनपद कैमूर बिहार व हाल निवासी  मकान नंबर 2 3तक फ्लोर मंगल बाजार रोड विजय विहार उत्तम नगर थाना बिंदापुर दिल्ली उम्र 36 वर्ष को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।