संस्थाओं-प्रतिष्ठान को 6 श्रेणियों में किया सम्मानित

0
328

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर हुआ सम्मान

देहरादून। स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य कर की रैंकिंग सुधारने में जो भी संस्थाएं/ प्रतिष्ठान अपना सहयोग नगर निगम को रही है उनको नगर निगम सभागार में महापौर सुनील उनियाल गामा एवं प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने सम्मानित किया। विभिन्न वार्डो में स्वच्छता के क्षेत्र में जिन संस्थाओं/प्रतिष्ठानों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है उनकी रैंकिंग कर उन्हें नगर निगम की ओर से सम्मान समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समस्त नगर निगम वार्ड पार्षद, समस्त नगर निगम सफाई निरीक्षक, समस्त नगर निगम  सफाई नायक एवं नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन की टीम को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। साथ ही नगर निगम में महापौर सुनील उनियाल गामा एवं प्रदेश के कबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने नगर में वायु के प्रदूषण को कम करने के लिए डस्ट को कंट्रोल करने के लिए एक वाटर स्प्रिंकलर वाहन भी नगर को समर्पित किया।  नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि यह नगर के व्यस्ततम सड़कों पर पानी का छिड़काव करेगा और वायु को प्रदूषित होने से बचाएगा। स्वच्छ रैंकिंग के अंतर्गत सभी को किए कार्य के लिए शुभकामनाएं दी गई एवं यह संदेश भी दिया की जो भी संगठन किसी कारणवश इस बार रैंकिंग प्रक्रिया से बाहर हो गए वह और बेहतर करें ताकि आने वाले समय मे जब पुनः रैंकिंग के लिए आवेदन हो तब उनको भी सम्मानित किया जा सके, और वह औरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकें। मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा लाइफ मिशन एवं एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पॉन्सिबलिटी पर जोर देकर कहा कि अब देश में ऐसी मुहिम की आवश्यकता है। महापौर सुनील उनियाल गामा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए भी सभी को इसी तरह प्रयास कर शहर को उच्च स्थान दिलाने के लिए आग्रह किया गया, उनके द्वारा कहा गया की यह शहर हम सब का है और इसको साफ और सुंदर रखना हम सब की जिमेदारी है। इस अवसर पर उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी तथा वेस्ट वॉरियर्स संस्था से नवीन  कुमार सडाना, मिताली रावत, भावना शर्मा उपस्थित रहे।

इनसेट=

आरडब्लूए श्रेणी में

डालनवाला वेलफेयर सोसाइटी, रेस कोर्स गोविंद नगर वेलफेयर सोसाइटी, केवल विहार वेलफेयर सोसाइटी,सिद्धार्थ पैराडाइज।

स्कूल श्रेणी से

स्कॉलर होम, शोपिया हाई स्कूल, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, कर्नल ब्राउन स्कूल, गर्ल्स इंटर कॉलेज।

गैर सरकारी संगठनों से

वेस्ट वॉरियर्स संस्था, अध्यन लहर, कोमल पथ, पराशक्ति

ब्रांड एम्बेसडर

नवीन कुमार सडाना, डॉ भूपेंद्र कुमार संजय, प्रणव गोयल, विनोद जोशी,डॉ राकेश।