महाशिवरात्रि पर्व पर रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

0
258

एसएसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त थाना प्रभारियों को दिए जरूरी निर्देश

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए महाशिवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा, यातायात व्यवस्था व अवैध व अनियमित रूप से चलाए जा रहे व नियमों का उल्लंघन करने वाले स्पा सेंटर, बार, हुक्काबार के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने जनपद के समस्त अधिकारी, थाना प्रभारियों के साथ महाशिवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक की। गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले स्पा सेंटर व बारों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

उन्होने निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित शिवालयों व अन्य स्थानों, जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना हो, सुरक्षा के समुचित प्रबंध करेंगे। सभी थाना प्रभारी सभी शिवालयों व पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं के आने व जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश/निकासी मार्गो की व्यवस्था करेंगे, जिससे भगदड़ की स्थिती उत्पन्न न हो। टपकेश्वर महादेव मंदिर में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनजर थाना प्रभारी कैंट वाहनों की पार्किंग के लिये स्थान चिन्हित करते हुए स्थान पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करेंगे।  सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगने वाले मेलों में असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सादे वस्त्रों में पुलिस बल नियुक्त करेंगे।  सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों जो पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हों, को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे।  सभी थाना प्रभारी इस बात को सुनिश्चित करें कि पर्व के दौरान मंदिरो के बाहर व मेलों में बाहरी जनपदों-राज्यो से आने वाले व्यापारियो की अनिवार्य तौर पर सत्यापन की कार्यवाही करेंगे। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित स्पा सेंटरों की नियमित रूप से चेकिंग सुनिश्चित करते हुए अनिमियता बरतने वाले व नियमों का उल्लंघन करने वाले स्पा सेंटरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें, यदि किसी थाना क्षेत्र में नियम विरुद्ध कोई स्पा सेंटर संचालित होना पाया जाता है तो संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही तय की जाएगी। सभी थाना प्रभारी इस बात को सुनिश्चित कर लें कि निर्धारित समय अवधि के बाद किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी पब या बार खुलने न पाए, यदि किसी थाना क्षेत्र में निर्धारित समय अवधि के बाद पब या बारो के खुलने की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।