धामों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित किए जाने की मांग
देहरादून। भैरव सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण बुटोला के नेतृत्व में विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में क्षेत्र में संप्रदाय विशेष की बढ़ रही व्यापारिक घुसपैठ के विरोध में एकत्र हुए तथा जोरदार नारेबाजी करते हुए बाजार के मुख्य चौराहे पर व्यापार जिहाद का पुतला दहन किया।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य वक्ता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि जब वेटिकन सिटी में गैर-ईसाई तथा मक्का-मदीना में गैर-इस्लामिक प्रतिबंधित हैं तो हिंदुओं के बड़े तीर्थ तथा मोक्ष धामों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित क्यों नहीं किया जा रहा है। गुप्तकाशी में मिले अवैध मांस तथा पिछली ईद पर श्री बद्रीनाथ में नमाज अता की गई थी जो कि कहीं ना कहीं हिंदुओं के धार्मिक मंदिरों के साथ छेड़छाड़ कर व्यापारिक तथा धार्मिक घुसपैठ की नाकाम कोशिश कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश है। जिला अध्यक्ष प्रदीप नगवाल ने कहा कि श्री केदारनाथ तथा श्री बद्रीनाथ तीर्थ क्षेत्र के क्षेत्रवासी तीर्थ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के माध्यम से हुए तकरीबन छ: माह के व्यापार पर आश्रित रहते हैं तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते हैं। प्रदेश अध्यक्ष सागर कुमार जायसवाल ने कहा की तीर्थ क्षेत्रों में अवैध व्यापारिक तथा धार्मिक घुसपैठ संगठन अब बर्दाश्त नहीं करेगा। विरोध प्रदर्शन में वक्ताओं सहित जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, करण शर्मा, संजय पंवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।