मसूरी में पानी की समस्या का होगा समाधान

0
122

ट्रेडर्स एसोसिएशन ने अपना किया आंदोलन स्थगित

मसूरी। एनजीटी के आदेश के बाद मसूरी में उपजी पानी की समस्या का निदान भटटा क्यारकुली गांव, जल संस्थान, मसूरी टैंकर एसोसिएशन मसूरी के प्रयासों से निदान हो गया जिस पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने पत्रकार वार्ता कर जल संस्थान व ग्राम सभा क्यारकुली का विशेष धन्यवाद किया व घोषित आंदोलन समाप्त कर दिया है।

कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि एनजीटी के आदेश के बाद मसूरी झील का पानी बंद कर दिए जाने से मसूरी में पानी की समस्या हो गई थी व जिसका प्रभाव पर्यटन पर पड़ रहा था जिस पर एसोसिएशन ने क्रमवार आंदोलन की घोषणा की थी। लेकिन अब इसका हल निकल गया है। वहीं टैंकर वालों से भी वार्ता हो गई व उनकी समस्या का भी समाधान कर दिया गया है। इस समस्या के समाधान होने के बाद एसोसिएशन ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। उन्होंने इसके लिए ग्राम सभा क्यारकुली की प्रधान कौशल्या रावत, भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत व जल संसथान के सहायक अभियंता त्रेपन सिंह रावत का विशेष आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि इस समस्या का समाधान ग्राम सभा ने निकाल दिया है। इस मौके पर जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रेपन सिंह रावत ने कहा कि टैंकर रेगुलेशन के लिए जल संस्थान एक पालिसी बना रहा है ताकि इसमें किसी का अहित न हो। इस मौके पर ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल, कांग्रेस नेता अमित गुप्ता, भाजपा महामंत्री कुशाल राणा, सहित विभिन्न होटलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।