“रुक जाना नहीं…..” समूह गीत द्वारा छात्रों को दी विदाई

0
69

कक्षा बारहवी छात्रों के लिए आशीर्वाद एवं विदाई समारोह का आयोजन किया

देहरादून। केन्द्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में कक्षा बारहवी के लिए आशीर्वाद एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया “उत्थान” थीम पर आयोजित समारोह में बारहवीं के विदयार्थी रंग-बिरंगी सौम्य वेशभूषा में निर्धारित समय प्रातः 10:30 बजे विद्यालय के हरीतिम प्रांगण में उपस्थित हुए तो लगा जैसे सुंदर पुष्प खिल गए हों। कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर और भेंट देकर सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्या की देवी माँ सरस्वती के आशीर्वाद हेतु हवन-पूजा का आयोजन किया। विद्यालय के  प्राचार्य माम चन्द्र  ने मुख्य अध्यापक एसके जैन, समस्त शिक्षकों तथा बारहवीं के विद्यार्थियों के साथ प्रार्थना की कि माँ शारदे विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त करें। मंगल कामनाओं के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों ने आकर्षक गीतों तथा नृत्यों द्वारा समा बांध दिया। बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक वेशभूषा एवं शैली में रैम्प वाक’ किया। हनी, तृप्ति, सोफिया, मनीषा, अंकित सिंह, मीनाक्षी, साहिल रजा, अर्शिया, संदीप झा, आरती भारद्वाज ने विद्यालय में बिताए गए पलों को साझा किया।  जितेंद्र सिंह यादव,  प्रशांत भारद्वाज ने अपने आशीर्वचनों से बच्चों को संबोधित किया। तदुपरांत सत्र 2022-23 के दौरान संपन्न हिंदी पखवाड़ा तथा पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बारहवी कक्षा से मिस गॉर्जियस सरगम मुनियाल बारहवीं के बच्चों ने समूह नृत्य तथा सिमरन एवं परवेश ने अपनी कविता के माध्यम से अपने अनुभव एवं उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक  मुकुल नौटियाल,  विकास मोनाकर,  मोनिका आर्य, विदाई समारोह में अनेक खेलों एवं प्रतियोगितओं के माध्यम से रोमांच उत्पन्न किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को प्राचार्य माम चन्द द्वारा

पुरस्कृत किया गया।

मिस्टर हैंडसम गौरव सिंह

मिस्टर कॉन्फिडेंस रूपेश

मिस कॉन्फिडेंस निहारिका

मोस्ट डिसीप्लन अक्षय शर्मा एवं अनुष्का भारद्वाज मिस्टर स्पार्क ऑफ़ ईव रिया

स्टूडेंट ऑफ द ईयर आरती भारद्वाज एवं परवेश कुमार –

और अंत में मास्टर और मिस केवि आईएमए के खिताब से क्रमश: ध्रुव शर्मा एवं खुशी शुक्ला को नवाज़ा गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य  माम चन्द तथा शिक्षकों  पीयूष निगम एवं टीम ने “रुक जाना नहीं…..” समूह गीत द्वारा विदाई लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी। प्राचार्य माम चन्द  ने कम समय में सुंदर कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए अध्यापकों और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बारहवीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएँ दी कि वे अपने शिक्षकों और अभिभावकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।