कचरे को अलग से एकत्रित कर भेजा गया स्वच्छता केंद्र
देहरादून। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत रविवार को नगर निगम, ग्राफिक एरा डीम टू बी यूनिवर्सिटी एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था की ओर से हर्रावाला और कुंआवला के सड़क किनारे एवं जंगल को साफ करने के लिए एक संयुक्त सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें जागरूक नागरिकों ने अपना सहयोग दिया।
हरिद्वार रोड टोल टैक्स प्लाजा नेशनल हाईवे के नजदीक लगते हुए वन को सुंदर और साफ बनाने के लिए सभी ने अपना भरपूर सहयोग दिया। इस सफाई अभियान में एकत्रित किए गए पूरे कचरे को अलग अलग किया गया एवं सूखे कचरे को पुन चक्रित के लिए स्वच्छता केंद्र हररावाला भेजकर इस कार्य को पूर्ण किया गया। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि जल्द ही इस क्षेत्र में कैमरे की व्यवस्था की जाएगी और निगम की संयुक्त टीम की ओर से गश्त भी की जाएगी ताकि जो आसामाजिक तत्व इस वन क्षेत्र को खराब करने का कार्य कर रहे है उनकी धरपकड़ की जाए। दून में ठोस कचरा प्रबंधन पर कार्य कर रही वेस्ट वॉरियर्स संस्था के नवीन कुमार सडाना ने बताया कि इस क्षेत्र को कचरा मुक्त बनाने के लिए हमारी संस्था काफी प्रयासरत है और समय-समय पर जागरूक नागरिकों के साथ मिल कर सफाई अभियान भी करती रहती है। यूएनडीपी इंडिया के प्रतिनिधि ने बताया कि देहरादून को स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। सफाई अभियान में नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर डॉ राजेश डंगवाल, मिताली रावत, निखिल, प्रांजल, सौरभ, युवराज आदि ने सहयोग किया।