डॉ बिजल्वाण ने महंत देवेंद्र दास से लिया आशीर्वाद

0
214

पुनः अध्यक्ष बनने पर दरबार साहिब में मत्था टेका

देहरादून। संस्कृत विद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ के पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डॉ रामभूषण बिजल्वाण ने श्री गुरुराम राय दरबार साहिब में जाकर मत्था टेका और उसके बाद महंत देवेंद्र दास से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही महंत जी का मार्गदर्शन भी प्राप्त किया। महंत देवेंद्र दास जी ने डॉ. बिजल्वाण को पुनः निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी और कहा कि यह हमारी संस्था के लिए गौरव की बात है। गौरतलब है कि डॉ बिजल्वाण गुरुरामराय एजुकेशन मिशन की ओर से संचालित प्रथम शिक्षण संस्थान संस्कृत महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है।  महंत देवेंद्र दास जी ने कहा कि संस्कृत शिक्षा के विकास के लिए गुरुरामराय एजुकेशन मिशन पिछले कई  दशक से निरंतर प्रयासरत है। मिशन की ओर से प्रथम शिक्षण संस्थान के रूप में संस्कृत महाविद्यालय ही सन 1931 से संचालित हो रहा है। इस अवसर पर डॉ बिजल्वाण ने कहा कि यह महंत देवेंद्र दास जी के ही कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व का ही परिणाम है कि गुरुरामराय एजुकेशन मिशन प्राचीन भारतीय ज्ञान परम्परा के संरक्षण-संवर्द्धन के साथ-साथ आधुनिक ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में उत्तरोत्तर बृद्धि कर रहा है जो हमारे लिए गौरव की बात है।