शिव सेना ने फूंका राज्य सरकार का पुतला 

0
213

बेरोजगारों पर लाठीचार्ज हिटलरशाही का परिचायक: गौरव

देहरादून। बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शिव सेना से जुड़े शिव सैनिकों ने प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार के नेतृत्व मे गोविंद गढ़ स्थित शिव सेना मुख्यालय के निकट उत्तराखंड राज्य सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका। इस अवसर पर शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा की भर्ती घोटालों की जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस की ओर से किए गए बर्बर लाठीचार्ज की शिव सेना कड़े शब्दों में निंदा करती है। गौरव कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार न्याय की मांग करने पर राज्य के बेरोजगारों पर लाठी डंडे बरसा रही है जो कठोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में जिस प्रकार हिटलरशाही देखने को मिल रही है वैसी हिटलरशाही अंग्रेजों के शासन में भी नहीं सुनी गई थी। गौरव कुमार ने कहा कि बेरोजगारों के इस न्यायोचित मांग के लिए शिव सेना राज्य के बेरोजगार नौजवानों के साथ खड़ी है। पुतला फूंकने वालों में अमित कर्णवाल, शिवम गोयल, विकास मल्होत्रा, वासु परविन्दा, हर्षित, रोहित बेदी, उमेश सिह, पंकज तायल, विकास मल्होत्रा, अमित करनवाल, जितेंद्र निर्वाल, विकास सिंह, मनिंदर सिंह, हेमराज सिंह, मनीष राणा आदि मौजूद रहे।