मंत्री ने की विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में सड़कों की रिपोर्ट तलब

0
285

काश्तकारों का मुआवजा समय पर दिया जाए: महाराज

विधानसभावार द्वितीय चरण स्टेज-2 सड़कों की हुई समीक्षा

देहरादून। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग की बैठक में विधानसभावार द्वितीय चरण स्टेज 2 सड़कों की वर्ष 2022 से अब तक की कार्य प्रगति के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग तथा वन विभाग को भूमि स्थानांतरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा करने के अलावा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि काश्तकारों का मुआवजा समय पर दिया जाए और विभिन्न खंडों से संबंधित देनदारियों का तत्काल भुगतान किया जाए।

सतपाल महाराज ने मंगलवार को विधानसभा में लोक निर्माण विभाग की बैठक में विधानसभावार द्वितीय चरण स्टेज-2 सड़कों की वर्ष 2022 से अब तक की कार्य प्रगति के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग तथा वन विभाग को भूमि स्थानांतरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। लोक निर्माण मंत्री ने पूरे प्रदेश में प्रांतीय व निर्माण खंडो की विस्तृत जानकारी लेने के साथ-साथ आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के अंतर्गत आवंटित धनराशि व उनके खर्चों की स्थिति की जानकारी अधिकारियों से मांगी। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में एसडीआरएफ के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत, पुनर्निर्माण तथा पैंच कार्य के लिए विभिन्न खंडों में खर्च की गई धनराशि का ब्यौरा तलब किया। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण स्टेज-2 की स्वीकृति प्राप्त के पश्चात व्यापारियों का विवरण तलब करते हुए लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अति शीघ्र कार्यों को संपन्न करवाया जाए। उन्होने अधिकारियों को मार्ग निर्माण प्रक्रिया को पूरा कर शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद, वन विभाग के सीसीएफ सुशांत पटनायक, पौडी लोनिवि चीफ इंजीनियर दयानंद, एईपीएस बृजवाल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर डीएस एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विवेक प्रसाद सेमवाल, पीएस बंसल, एनएच के डीके यादव, नवनीत पांडे, निर्भय सिंह और मुकेश परमार आदि मौजूद थे।