बच्चों को जिज्ञासु बनना होगा: ऋतु खंडूरी

0
186

यूसर्क एवं देव भूमि विज्ञान समिति ने किया विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) एवं देवभूमि विज्ञान समिति (विज्ञान भारती, उत्तराखंड) की ओर से एनसीईआरटी एवं विज्ञान प्रसार नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अतिथि यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा पूरे प्रदेश में विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों के साथ साथ सभी जिलों में कुल 28 स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना एवं 130 विज्ञान चेतना केंद्रों की स्थापना की गई है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधान सभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि बच्चों को जिज्ञासु बनना होगा और हम अभिभावकों को बच्चों पर पढ़ाई और करियर को लेकर किसी भी प्रकार का दबाव या स्ट्रेस नहीं देना चाहिए, उन्हें स्वाभाविक रूप से पढ़ाई के लिए प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम को विधायक विनोद चमोली , हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर राकेश भट्ट , आईआईआरएस के निदेशक डॉ आरपी सिंह , सीबीएसई देहरादून के रीजनल डायरेक्टर डॉ रणवीर सिंह, देव भूमि विज्ञान समिति उत्तराखंड (विभा उत्तराखंड) के अध्यक्ष प्रोफेसर केडी पुरोहित ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में देव भूमि विज्ञान समिति के सचिव प्रोफेसर हेमवती नंदन ने सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. ओपी नौटियाल, वीवीएम उत्तराखंड के समन्वयक डॉ. आरपी नौटियाल, डॉ. लोकेश जोशी, डॉ. सूरज पार्चा, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. भवतोष शर्मा,  डॉ. आरके चौधरी, डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया, आयुषी सिंह सहित कुल 200 लोग मौजूद रहे।