देश के विकास मे लग रही है टैक्स की पाई पाई: प्रसाद

0
213

पूर्व केंद्रीय मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता ने किया प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रतिभाग

देहरादून। भाजपा का देश के 50 शहरों में आयोजित बजट पर चर्चा कार्यक्रम के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रबुद्ध सम्मेलन में वतौर मुख्य अतिथि कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में ईमानदार सरकार, जनता के ईमानदारी से जमा टैक्स के बलबूते देश को निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर कर रही है। रविशंकर प्रसाद ने 2014 के बाद देश में आए सकारात्मक बदलावों को लेकर विस्तार से बात की। देश ने मोदी की अपील पर भरोसा करते हुए ईमानदार सरकार को ईमानदारी से टैक्स दिया है लिहाजा टैक्स की पाई पाई देश के विकास में लग रही है। कार्यक्रम में मौजूद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रविशंकर प्रसाद का स्वागत करते हुए कहा कि देश-समाज में राजनैतिक व कानून के क्षेत्र में में उनके योगदान को अमिट बताया। भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, कैंट विधायक सविता कपूर, राजपुर विधायक खजान दास, पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश कोशाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, विश्वास डाबर, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, मधु भट्ट, हनी पाठक प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी विनय गोयल समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में शामिल प्रबुद्धजनों में पूर्व सीजीएसटी सहायक आयुक्त तपस चक्रवती, बार ऐशोसिएशन से एमके सक्सेना, बीएस रावत, कोमल जुनेजा, आईआईऐ तरुण गोयल, सीए आओशोसिएशन से राजेन गुप्ता, वीरेंद्र कालरा, हर्षित गुप्ता, सोशल सोसाइटी की अध्यक्ष वंदना श्रीवास्तव, दून उद्धोग व्यापार मण्डल से विपिन नागलिया, सुनील मेसॉन, डीबीएस कॉलेज से सेवानिवृत प्रधानाचार्य ओपी कुलश्रेष्ठ के साथ बड़ी संख्या में विभिन्नवर्गों के शीर्ष लोग शामिल हुए |