जैन मिलन सुभाष नगर द्वारा मंदिर जी को भेंट की गई कुर्सियां।

0
372

देहरादून 05फरवरी । जैन मिलन सुभाष नगर की मासिक सभा आज अपराहन 3:00 बजे से वीर गोपाल सिंघल जैन की अध्यक्षता में श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा में वीर फकीर चंद जैन के सौजन्य से आयोजित हुई। सभा का संचालन वीर फकीर चंद जैन मंत्री द्वारा किया गया। सर्वप्रथम भगवान जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के पश्चात सभा का शुभारंभ किया गया संस्था के संरक्षक वीर राजीव जैन फोम हाउस द्वारा श्री दिगंबर जैन मंदिर माजरा को 20 कुर्सियां देने की घोषणा की गई, जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। सभा में उपस्थित वीर वीरांगनाओं एवं बच्चों द्वारा अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया गया जिसमें समस्त विजेताओं को मेजबान वीर फकीर चंद जैन के परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। मेजबान सदस्य वीर फकीर चंद जैन के परिवार द्वारा सभी को सुंदर जलपान के लिए आमंत्रित किया गया।सभा में वीर एसके जैन,राजीव जैन,अनिल जैन, आदिश जैन,अतुल जैन,मयंक जैन,वीरांगना रीना सिंघल,पुनम जैन प्रीति जैन पिंकी जैन सारिका,सहित मिलन के अनेक वीर वीरांगना उपस्थित रहे।