जी-20 सम्मेलन के आयोजन व तैयारियों को बारिकी से समझा

0
180

बैंगलुरू में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के अधिकारी

देहरादून। ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी-20) के दो आयोजनों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है। ये दोनों आयोजन मई व जून 2023 में ऋषिकेश में होंगे। इसमें 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस आयोजन की सफलता और कार्य के अनुभव लेने को उत्तराखंड शासन के अधिकारी इन दिनों बैंगलुरू पहुंचे हुए हैं। इन अधिकारियों ने बैंगलुरू में आयोजित जी-20 सम्मेलन में प्रतिभाग कर सम्मेलन के आयोजन व तैयारियों को बारिकी से समझा व अनुभव लिए। बता दें कि जी-20 समूह के भीतर विश्व के वे तमाम विकसित देश शामिल हैं जिनकी वर्ल्ड जीडीपी में करीब 85 प्रतिशत की भागीदारी बताई जाती है। वहीं इस आयोजन को लेकर विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि उत्तराखंड में होने वाली जी-20 की बैठकों के जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, संबंधित विभागीय सचिव उसकी नियमित समीक्षा करें। इसके अलावा जी-20 की बैठकों की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री स्वयं भी प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा करेंगे।

माता समितियों को सुनिश्चित करें भुगतान: सेमवाल

देहरादून। अनुपूरक पोषाहार की धनराशि 28 जनवरी को लिमिट तय करते हुए जारी कर दी गई थी, किंतु खेद का विषय है कि अभी भी धनराशि समस्त परियोजनाओं में संबंधित माता समिति को जारी नहीं की गई है। इसका संज्ञान लेते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव हरि चंद्र सेमवाल निर्देश दिए गए हैं कि सोमवार को 12 बजे तक संपूर्ण धनराशि का भुगतान समस्त परियोजनाओं की माता समितियों को सुनिश्चित कर दिया जाए तथा विलंब  के संबंध में अपना स्पष्टीकरण भी 12 बजे तक निदेशालय को प्रेषित करें। यदि कल तक भुगतान की कार्यवाही नहीं की जाती है संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।