जानबूझकर भुलाया जा रहा है स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को: गुप्ता

0
234

अब्बास तैय्यबजी को आजाद भारत का मुख्य नायक करार दिया

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्ता ने पूर्व न्यायाधीश एवं बड़ौदा के प्रतिष्ठित परिवार के सदस्य अब्बास तैय्यबजी को आजाद भारत का मुख्य नायक करार दिया। गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के वीरों  को जान-बूझकर भुलाया जा रहा है और जिन लोगों की संघर्ष में कोई भूमिका नहीं है, उन्हें उठाया जा रहा है।

अब्बास तैयबजी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अब्बास तैयबजी के 170वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि इस समय अब्बास तैयबजी को याद करना बहुत जरूरी है क्योंकि आज इन लोगों को एक ऐसे नायक के रूप में चित्रित किया जा रहा है जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में कोई भूमिका नहीं निभाई। उन्होंने कहा कि सावरकर और मुस्लिम लीग भारत के विभाजन के संस्थापक थे। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि अशिक्षित और पढ़े-लिखे लोगों में भी नफरत का जहर फैल चुका है। अब्बास तैय्यबजी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ सैयद फारूक ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना समय की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। पूर्व अध्यक्ष केआर नारायणन के ओएसडी और पूर्व निदेशक पीएमओएस एन साहू ने कहा कि अब्बास तैयबजी ने गांधीजी की दांडी यात्रा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। योजना आयोग के पूर्व सदस्य सैय्यदा सय्यदैन हमीद ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अब्बास तैय्यबजी की अविस्मरणीय भूमिका रही है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रोफेसर अरविंदर अंसारी ने देश की मौजूदा गंभीर स्थिति की ओर इशारा करते हुए दावा किया कि महत्वपूर्ण लोग देश छोड़ रहे हैं, केवल मुस्लिम छात्र ही नहीं, अब हिंदू छात्र भी बड़ी संख्या में देश छोड़ रहे हैं। यह देश के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम माताएं अपने बच्चे के घर आने तक चिंतित हैं। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल नूरिया ने मुख्य भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन सलाहकार डॉ. मजहर महमूद ने किया, जबकि आइडिया कम्युनिकेशन हेड आसिफ आजमी ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।