सभी को मिलकर करना होगा शहर के पर्यावरण को स्वच्छ: गामा

0
222

मेरी खाद की कहानी अभियान का शुभारंभ, महापौर ने किया सभी स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित

देहरादून। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत शुक्रवार को महापौर सुनील उनियाल गामा ने मेरी खाद की कहानी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ऐसे सभी योद्धाओं को सम्मानित किया गया जो जैविक कचरे से खाद बना रहे है। इस अवसर पर महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक एवं युवा मिलकर अपने शहर के पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान प्रदान करते है वह अपनी मंज़िल तक जरूर पहुंचते है। उन्होंने सभी शहर वासियो से अपील करते हुए कहा कि सबके सामूहिक प्रयास से ही शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में प्रथम 50 की श्रेणी में लाना कोई असंभव कार्य नहीं है। डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि जैविक कचरे से जो खाद उनके द्वारा बनाई जा रही है वह उनके अपने बगीचे में ही इस्तेमाल हो रही है एवं जो पहले खाद बाजार से लेने का खर्च होता था अब वह उनकी पूंजी का हिस्सा बन गया है। गीला कचरा जब सूखे कचरे के साथ मिल जाता है तब वह केवल कूड़े का ढेर ही बनता है इस समस्या का समाधान केवल गीले कचरे को खाद बना कर ही किया जा सकता है। आप सभी की प्रेरणादायक कहानियों को नगर निगम अपने माध्यम से आगे बढ़ाएगा जिससे अन्य सभी नागरिकों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। शहर की जनसंख्या 16 लाख से अधिक है जिसमें से यदि 20 फीसदी नागरिक भी अपने-अपने घरों में खाता उत्पादन करने लगे तो इस समस्या से निदान पाया जा सकता है। इस कार्यक्रम मे सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी, डॉ राकेश डंगवाल, वेस्ट वारियर्स संस्था से मितली रावत, आदित्य गुप्ता, ओसनिका एवं नवीन कुमार सडाना आदि मौजूद रहे।