रविदास जयंती पर आयोजित होगा दीप प्रज्वलन कार्यक्रम

0
216

सामाजिक समरसता के तहत वार्ड नंबर 25 इंद्रेश नगर जाटव बस्ती में होगा कार्यक्रम

देहरादून। संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को वार्ड नंबर 25 इंद्रेश नगर जाटव बस्ती में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा महानगर की ओर से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी महानगर अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक शुक्रवार को भाजपा महानगर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष धर्मपाल घाघट ने की। कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री अर्जुन बसौर ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र बाल्मीकि ने बताया कि सामाजिक समरसता के तहत संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर महानगर अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अनुसूचित जाति समाज के वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। रविंद्र वाल्मीकि ने बताया कि कार्यक्रम का संयोजक यह सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य साकेत वाल्मीकि और वार्ड 25 इंद्रेश नगर के पार्षद मनोज जाटव को बनाया गया है।  इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा भी मौजूद रहे और उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर वार्ड नंबर 24 शिवाजी मार्ग के पार्षद विशाल कुमार, अनिल कुमार, तिलक कुमार, प्रदीप आदि मौजूद रहे।