उत्तराखण्डकानून व्यवस्था

फर्जी डिग्री तैयार करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार

बाबा ग्रुप आफ कॉलेज का चेयरमेन इमलाख है दसवीं पास

इमलाख है मुजफ्फनगर कोतवाली हिस्ट्रीशीटर

एसटीएफ ने किया अपनी हिट लिस्ट के 25वें इनामी अपराधी को गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि विगत माह में एसटीएफ की ओर से उत्तराखण्ड में प्रैक्टिस कर रहे बीएएमएस की फर्जी डिग्री वाले आयुर्वेदिक चिकित्सकों के गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था, जिसकी विवेचना जनपद पुलिस की ओर से की जा रही है। इस गिरोह का मास्टर माइंड इमलाख पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था तथा उसकी गिरप्तारी पर 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल की ओर से यह भी बताया कि एसटीएफ की जांच में आर्युवेदिक डॉक्टरों के फर्जीवाड़ा में करीब 36 डॉक्टरों को चिन्हित किया गया था तथा जांच में प्रकाश में आया था कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों की फर्जी डिग्री राजीव गांधी हेल्थ एंड साईंस यूर्निवसिटी कर्नाटका के नाम से बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफफरनगर के मालिक इमरान और इमलाख की ओर से तैयार की गयी थी। जिसको लेकर थाना नेहरू कालोनी में मुकदमा एसटीएफ की ओर से दर्ज कराया गया था। जांच के दौरान फर्जी डिग्री बनाने का मास्टरमाइंड एवं मुख्य आरोपी इम्लाख का नमा पता प्रकाश में आया जोगी बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का मुख्य स्वामी है जिसकी गिरप्तारी के लिये एसटीएफ तभी से निरंतर प्रयास कर रही थी। इमलाख के बारे में जानकारी की गयी तो वह कोतवाली मुजफफरनगर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। इसके द्वारा अपने भाई इमरान के साथ बरला थाना क्षेत्र मुजफ्फरनगर में बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के नाम से मेडिकल डिग्री कॉलेज भी खोला हुआ है जो कि बीफार्मा, बीए, बीएससी, आदि के कोर्स संचालित करता है। यह भी जानकारी हुई कि इम्लाख बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज, मुजफ्फरनगर का स्वामी है एवं इसके विरुद्ध फर्जी डिग्री दिलवाने के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसे यूपी का सबसे बड़ा शिक्षा माफिया  कहा जाता है। मुकदमा दर्ज होने के तुरंत बाद मुख्य आरोपी इम्लाख अपना  मोबाइल बंद कर मुजफ्फरनगर से फरार हो गया था एवं अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 25000 का इनाम घोषित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की इम्लाख अजमेर में छुप कर रह रहा है। मुखबिर की सूचना एवं टेक्निकल स्पोर्ट से आरोपी इम्लाख को किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button