देहरादून। नंदा फाउंडेशन ने ओएनजीसी के सौजन्य से राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला के छात्रों को बैंच, ट्रैकसूट व अलमारी प्रदान की। संस्था की ओर से 20 बैंच, 85 ट्रेकसूट प्रधानचार्य व कमेटी के गणमान्य सदस्यों के समक्ष भेट कर दी गई। बुधवार को रिजेर्वेशन सेल के मैनेजर एचआर सुरेश कुमार अनुसूचित जाति जनजाति कमेटी के सचिव रणवीर सिंह तोमर व चीफ मैनेजर फाइनेंस केहर सिंह, कालेज के अध्यापक बहुगुणाजी रावत जी की मौजूदगी मे संस्था की सचिव नीलम ढोंडियाल द्वारा 5 अलमारी स्कूल को भेट कर 2021-2022 का मिला कार्य पूर्ण करा दिया ।