देहरादून 01फरवरी 2023। जैनमिलन महिला शाखा “चेतना” की मासिक सभा आज प्रातः11 बजे से जैन मंदिर,माजरा में वीरांगना सारिका जैन,अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई,संचालन वीरांगना सुनिता जैन,मंत्री द्वारा किया गया। सभा का प्रारंभ महावीर प्रार्थना से किया गया। तत्पश्चात आदिनाथ चालीसा तथा महावीराष्टक का पाठ किया गया। वीरांगनाओं को इस माह जन्मदिवस व वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई दी गई। मार्च माह में होली मिलन समारोह करने का निर्णय लिया गया साथ ही मार्च माह में पिकनिक पर जाने हेतू चर्चा की गई।अक्षर निधि गेम तथा वन मिनट गेम अध्यक्षा सारिका जैन द्वारा कराये गए,विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। सभा में वीरांगना रीना सिंघल,वीरा रजनी जैन, दीपाली,निधि,पल्लवी, बबिता,नूतन,सहित सभी सदस्याएं उपस्थित रही। अंत में अध्यक्षा द्वारा सभी को धन्यवाद देकर सभा का समापन किया गया।