युवा कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला
देहरादून। छात्र-छात्राओं के साथ हुई धांधली के विरोध में युवा कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार प्रदेश उत्तराखंड में आयी है तब से ही निरंतर प्रदेश का भविष्य अंधकार की और जा रहा है और सरकार चुप्पी साधे बैठी है। उन्होंने कहा कि सरकार का अधिकारियों पर बिलकुल भी अंकुश नही रह गया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री लगातार सुशासन देने की बात कर रहे हैं पर इन सात वर्षो में भाजपा की सरकार ने राज्य की जनता को मंहगाई, बेरोजगारी जैसे जख्म देकर निराश और हताश करने का काम किया है। जिला उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह बत्रा ने कहा कि अब अपनी मेहनत और ईमानदारी से परीक्षा पास करने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए भाजपा सरकार ने रास्ते बंद कर दिये हैं। उन्होंने का कि पहले से ही बेरोजगार नौजवानों को यूकेएससएससी, सहकारिता, विधानसभा भर्ती घोटालों से राहत नही मिल पा रही थी परन्तु राज्य सरकार के नाक के नीचे एक और पटवारी घोटाले ने देवभूमि उत्तराखंड को पूरे देश में कलंकित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पटवारी घोटाले ने राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस एवं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने की वायदे की पोल खोल दी है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, पार्षद अर्जुन सोनकर, भूपेंद्र नेगी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा चौहान, प्रदेश महासचिव राहुल प्रताप लकी, वंश सोनकर,अक्षय, रोहित आदि लोग मौजूद रहे।