भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने साधा विपक्ष पर निशाना
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ आपदा को लेकर सरकार के प्रयासों की प्रशंसा को उत्साह बढ़ाने वाला बताते हुए विश्वास दिलाया कि विशेषज्ञों की अंतिम रिपोर्ट आने पर बेहतर पुनर्वास जाएगा। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके नेता जोशीमठ आपदा को लेकर एक तरफ सरकार को सुझाव देते हैं और दूसरी तरफ इसे अपनी राजनैतिक यात्रा में राज्य की छवि खराब करने का प्रयास करते है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रायवाला, ऋषिकेश, देहरादून में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बैठक में प्रदेश प्रभारी एवं पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कार्यसमिति में मौजूद सभी पदाधिकारियों से बैठक के राजनैतिक प्रस्ताव एवं संगठन के कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रदेश सह प्रभारी व पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने कोरोना महामारी में राज्य एवं केंद्र सरकार के कामों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। कार्यसमिति में आगामी सांगठनिक गतिविधियों को लेकर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने बताया कि आगामी 10 तारीख तक सभी जनपदों की कार्यसमिति एवं 20 तक सभी मंडलों की कार्यसमिति का गठन किया जाना तय हुआ है। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जोशीमठ आपदा के लिए बनाई पार्टी की 14 सदस्यीय समिति की रिपोर्ट पेश करते हुए आवश्यक सुझाव कार्यसमिति में रखे। इसके इसके अलावा बैठक में युवा मोर्चा महिला मोर्चा अनुसूचित जाति मोर्चा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्षों की ओर से विस्तार से अब तक के कामों का लेखा जोखा देते हुए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की गई। कार्यसमिति में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, खिलेन्द्र चौधरी, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, आशा नौटियाल, शशांक रावत, राकेश राणा समेत प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला सह प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने सहभागिता की।