प्रभावितों को बरगला रहे हैं वामपंथी विचारधारा वाले लोग: भट्ट

0
154

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कार्यसमिति में चिंता जताई गई कि कुछ वामपंथी विचारधारा वाले लोग जिनकी राज्य में कोई भूमिका व जनाधार भी नही है वे स्थानीय लोगों में राष्ट्रीय विकास व सामरिक दृष्टि से जरूरी परियोजनाओं के खिलाफ बरगला रहे हैं। भट्ट ने बताया कि कार्यसमिति में राज्य एवं केंद्र की विकास व जन कल्याण योजना योजनाओं विशेषकर महिला आरक्षण कानून एवं सख्त धर्मांतरण कानून पर सरकार का आभार व्यक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश कार्यसमिति ने केंद्रीय नेतृत्व को भरोसा दिलाया आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक पार्टी लगाने जा रही है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कार्यसमिति के सत्रों में विभिन्न विषयगत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें प्रमुखता मन की बात कार्यक्रम को लेकर लक्ष्य तय किए गए। प्रदेश से बूथ स्तर तक सभी पदाधिकारियों के लिए अनिवार्य रूप से इस कार्यक्रम में सहभागिता करने एवं प्रत्येक विधानसभा में 100 बूथों पर न्यूनतम 100 की जनसंख्या वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जी-20 के आयोजन को शानदार बनाने व स्थानीय संस्कृति, अध्यात्म एवं परंपराओं को शामिल करने लिए भी प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया गया। डाटा प्रबंधन की दृष्टि से सभी पदाधिकारियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं को सरल एप के माध्यम से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है।