आगे बढ़ने के लिए खिलाड़ियों देंगे हर संभव मदद: बंसल

0
245

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वालों का किया स्वागत

देहरादून। बरेली में आयोजित 34वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टायक्वोंडो उत्तराखंड के 20 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे टायक्वोंडो उत्तराखंड से दिल्ली पब्लिक स्कूल के नमन सैनी ने प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।  वही हरिद्वार के उदय एवं बिट्ठल मंडल ने उत्तराखंड की टीम से प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।  वही अपोलो इंटरनेशनल स्कूल की इशिका सिंह ने उत्तराखंड की टीम से प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। कांस्य पदक प्राप्त करने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने कहा की खेल में खिलाडियों का भविष्य उज्जवल है और खेल व्यक्ति के जीवन को सही दिशा प्रदान करता है वही अपोलो इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने खिलाड़ी इशिका सिंह का जोरदार स्वागत किया। स्कूल के चेयरमैन मोहित बंसल ने कहा की अपोलो इंटरनेशनल स्कूल हमेशा खिलाडियों के साथ खड़ा हुआ है एवं खिलाडी को आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद देने को तैयार है, मैं इशिका सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। प्रतियोगिता से लौटने पर अध्यक्ष अमित मल्होत्रा ने हृदय से खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया की सीनियर खिलाडियों की टीम तमिलनाडु में होने वाली नेशनल सीनियर चैंपियनशिप 2023 में जाएगी जिसका ओपन ट्रायल जल्द ही देहरादून में होगा जिसमे 17 वर्ष से बढे बालक एवं बालिकाएं भाग लेंगी जिस से कयोरुगी एवं पुम्से टीम का चयन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी मुख्या प्रशिक्षक संदीप सैनी, विशाल कश्यप, ग्रैंड मास्टर आनंद कृष्णा यादव एवं गगन भंडारी को सौंपी गई और उन्हें आग्रह किया गया की टायक्वोंडो उत्तराखंड के खिलाडियों को प्रशिक्षण के लिए किसी तरह की कोई बाधा न आए व खिलाडियों को हर प्रकार की व्यवस्था कराई जाए व तमिलनाडु आने जाने की व्यवस्था एवं उन्हें टायक्वोंडो उत्तराखंड के ट्रैक सूट उपलब्ध कराए जाए।