उत्तरांचल प्रेस क्लब में लायंस क्लब के सहयोग आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में लायंस क्लब के सहयोग से पत्रकारों व उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 सदस्य व उनके पारिवारिक जनों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के मंडल अध्यक्ष रजनीश गोयल ने कहा कि लायंस क्लब ने उत्तराखंड में पिछले माह एक हजार से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगा चुके है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब की ओर से ई-वेस्ट डिस्पोजल के लिए पांच सौ सेंटर बनाए गए है। उन्होने प्रेस क्लब के माध्यम से अनुरोध किया कि सभी अपने ई-वेस्ट (पुराने फोन, कम्प्यूटर, टीवी, लेपटॉप आदि) लायंस क्लब के माध्यम से डिस्पोज कराए। अरिहंत अस्पताल के निदेशक डॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि पत्रकार अपने व्यस्तम कार्यों के दौरान अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते है। इसे देखते हुए अरिहंत अस्पताल की ओर से प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए ओपीडी व जांच में विशेष छूट भी दी जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए प्रेस क्लब व लायंस क्लब का आभार जताया। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक विशेषज्ञ अरिहंत अस्पताल के निदेशक डॉ. अभिषेक जैन (गैस्ट्रो), डॉ. विदूषी जे जैन (गायनो) एवं डॉ. नित्नव भटनागर (मेडिसन), डॉ. विमल पंडिता (ऑनकोलॉजिस्ट), डॉ. यश मोहन (आर्थोपेटिक) के साथ ही नर्सिंग स्टॉफ रश्मि, निशा, पैथोलॉजी मनीषा, रजिस्ट्रेशन शांति नेगी, अमित पंत व अरिहंत अस्पताल के मैनेजर इंद्रवीर राणा मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा व संचालन प्रेस क्लब महामंत्री विकास गुसाईं ने किया। स्वास्थ्य शिविर में लायंस क्लब के अध्यक्ष मनोज महावर, सैक्रट्री गुरप्रीत सिंह, ज्वाइंट सैक्रेट्री संजय भाटिया, कोषाध्यक्ष अमन कर्णवाल व लायंस क्लब के राजीव गुप्ता, सुधीर, अनिल भाटिया, तरूण गुप्ता, चिराग मित्तल, सार्थक माटा, अतुल जैन, लायंस डायरेक्टर कोर टीम के भजनप्रीत सिंह, प्रदीप जैन, निकुंज गुप्ता, सुनील कपूर के साथ ही पे्रस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अथवाल, कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरबान सिंह, संयुक्त मंत्री मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष भट्ट, सम्प्रेक्षक मनोज जयाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य बीएस तोपवाल, मंगेश कुमार, विनोद पुंडीर आदि मौजूद थे।