कृषि मंत्री ने किया मालरोड सौंदर्यीकरण का शिलान्यास, पूरा उखाड़ कर नए सिरे से होगा निर्माण
मसूरी। मालरोड के सौंदर्यीकरण के तहत पूरी मालरोड के नव निर्माण कार्य करने के कार्य का शिलान्यास प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने किया जिसमें करीब सात करोड़ रूपये से मालरोड को खोद कर नीचे किया जाएगा व उसके बाद हाट मिक्स व पत्थरों की रोड बनेगी, इसमें सर्विस लाइन भी डाली जाएगी। यह कार्य आने वाले सीजन से पूर्व पूरा किया जाएगा।
गढवाल टैरेस के समीप आयोजित कार्यक्रम में मसूरी के विधायक एवं प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने मालरोड के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मसूरी की मालरोड विश्व विख्यात है जो पर्यटक मसूरी घूमने आता है वह मालरोड पर जरूर आता है, इसलिए इसके सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है क्योंकि लगातार रोड बनाने से रोड उंची हो गई थी जिसके कारण दुकानों में पानी आने लगा था व दुकानदारों को परेशानी होने लगी थी। मसूरी का समुचित विकास प्राथमिकता है इसी कड़ी में बोटल नेक से निजात दिलाने के लिए 837 करोड की लागत से सुरंग बनाई जा रही है। वहीं जार्ज एवरेस्ट को सौंदर्यीकरण किया गया है। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुश ने बताया कि मालरोड को पूरा उखाड़ कर नए सिरे से हाट मिक्स व कई स्थानेां पर पत्थरों से बनाई जायेगी। ताकि दुकानों में पानी न भरे वहीं रोड के किनारे सर्विस लेन भी बनाई जाएगी ताकि आने वाले समय में बिजली पानी के लिए रोड न खोदी जाए। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कुशाल राणा ने किया। इस मौके पर पुष्पा पडियार, सतीश ढौडियाल, मनमोहन कर्णवाल, नर्मदा नेगी, संजय अग्रवाल, अजय भार्गव, जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत, सहायक अभियंता विनोद रतूडी, राजेंद्र पाल, पुष्पेद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।