नाम रोशन करने वाली बालिकाओं को किया सम्मानित
देहरादून। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पार्षद रमेश कुमार मंगू ने अपने कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रों में देश व राज्य का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने शॉल व पार्षद रमेश कुमार मंगू और यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि एक आदर्श समाज के निर्माण के लिए बालिकाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है। इस मौके पर पार्षद रमेश कुमार मंगू ने कहा कि आज बालिकाएं अनेकों अनेक छेत्रों में देश का नाम रोशन कर रही है, इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि उनको सम्मानित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे, तो आइए, हम मिलकर बेटियों के स्वाभिमान एवं अधिकारों की रक्षा का प्रण लें। सम्मानित बालिकाओं में बॉक्सिंग से नेशनल ब्रॉंज मैडल, स्टेट गोल्ड मैडल, नार्थ जॉन सिल्वर मेडलिस्ट रायना यादव और खेलो इंडिया में नेशनल सिल्वर मेडल, नेशनल ब्रॉंज मैडल, नार्थ जोन गोल्ड मेडलिस्ट अंशिका नेगी, हेमवतीनंदन बहुगुणा विश्विद्यालय गढ़वाल यूनिवर्सिटी लेवल प्रतियोगिता में 1500/500 मीटर में गोल्ड मेडलिस्ट साक्षी बिष्ठ, और लॉंग जंप में गोल्ड मेडलिस्ट जसविंदर कौर, ताइक्वांडो स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट वंदिता चंद, और शूटिंग में स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट उन्नति बालियान साथ ही बॉक्सिंग कोच गीता थापा, पूर्व प्रधान कुसुम वर्मा, मुन्नी वैष्णवी, उषा जेदका, संतोष कक्कड़, सुभाष धस्माना, हरजोत सिंह, संग्राम सिंह आदि मौजूद रहे।