परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात के लिए जीरो रहेगा जोन

0
345

यातायात पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए  किया गया रूट प्लान निर्धारित

देहरादून। गणतंत्र दिवस-2023 के मद्देनजर परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों एवं रेहडियों का आवागमन प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर पूर्णरुप से जीरो-जोन रहेगा। पासधारकों/वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाईंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा। वीआईपी/अधिकारीगण ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट न 1) से प्रवेश करेगें। गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले समस्त नागरिक आदि अपने वाहन रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इण्टर कालेज / आईआरडीटीए ऑडिटोरियम नियर सर्वे चौक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार (गेट न 4 व 5) से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे की ओर से समस्त दूनवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ अपेक्षा की गयी है कि गणतंत्र दिवस -2023 के अवसर पर यातायात पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें साथ ही कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया अपने वाहनों को रूट के अनुसार निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें, सड़क पर वाहन पार्क न करें, निर्धारित रूटों का ही प्रयोग करें। कार्यक्रम के दौरान दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें, अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।

पार्किंग व्यवस्था

वीआईपी /अधिकारी गणों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी। गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गो/बच्चों/महिलाओं आदि के वाहन रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कालेज नियर सर्वे चौक में पार्क होंगे। धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे। सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे। राजपुर रोड़ से परेड में प्रतिभाग/दर्शको के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड़ पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होंगे।

बैरियर व्यवस्था

परेड ग्राउंड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाये जाने के संबंध में आउटर/इनर बैरियर प्वाईंटों पर व्यवस्था बनायी जायेगी। आउटर प्वाईंट: ईसी रोड़ सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहा। केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे। इनर प्वाईंट: रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाऊस, लैंसडाऊन चौक, कान्वेन्ट तिराहा बनाए गए हैं।