कूड़े के ढेरो से गौ वंश को सुरक्षित रखने की मांग

0
238

भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी की ओर से मेयर सुनील उनियला गामा को सौंपा गया ज्ञापन

देहरादून। भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी की ओर से मेयर सुनील उनियला गामा को ज्ञापन सौंपकर कूड़े के ढेरो से गौ वंश को सुरक्षित रखने की मांग की। मेयर ने वाहिनी के पदाधिकारियों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

मंगलवार को मेयर सुनील उनियाल गामा को ज्ञापन सौंपते हुए भारतीय हिंदू रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने बताया कि वार्ड नंबर 9 सेवक आश्रम रोड आर्य नगर में काफी समय कॉलोनी के मोड़ पर एक कूडादन हैं और उधर आते जाते लोग कूड़ा फेंकते है और एक लड़कियों का हॉस्टल भी है वहां पर हॉस्टल की तरफ से काफी कूड़ा वहा फैंका जाता है। उस कूड़े में हर रोज गौ वंश उस कूड़े को खाती हैं मांस के पॉलीथीन मांस की हड़िया और भी कई अन्य प्रकार की गंदगी वहां पर फेकी जाति है। उन सभी गंदगियो को गौ वंश खाती हैं और कई बार कई गौ वंश की हत्या भी हो चुकी और अनेकों प्रकार की बीमारिया भी होती है और वहा के स्थानीय लोगों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई अन्य प्रकार बीमारिया भी उत्पन होती हैं छोटे बच्चे है बुजुर्ग लोग हैं जिन्हें बीमारियों होने का खतरा हमेशा बना रहता है। इसी विषय में टीम  ने मेयर से भेंट की और उस कूड़े दान को वहा से हटवाने की मांग की और वही मेयर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उस कूड़ेदान को हटाया जाएगा। अगर नही हटाया जता है तो भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी की पूरी टीम धरने प्रदर्शन जैसे कार्य करेगी और हम फिर खुद ही हटा देंगे। कूड़े दान को सफाई अभियान और इस तरह की गंदगी नही होनी चाहिए। उस कूड़े को जल्द ही साफ करवाने की मांग करते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में मदन सिंह बिष्ट, रोहित छेत्री, सचिन कुमार वर्मा, हरिश सेमवाल, शरद दाई, दीपक, सुशांत केदारनाथ आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।