मंगलाचरण के साथ शुभारंभित हुआ आर एस डेकोर इंपोरियम।

0
287

देहरादून 22 जनवरी। देवभूमि उत्तराखंड में ओरियंट बेल कम्पनी की एरीना और कजारिया विट्रोनाइट का प्रथम शोरूम भण्डारी बाग, देहरादून में आर एस इंपोरियम के नाम से श्री श्री श्री कृष्णागिरी जी महाराज – पूज्य महन्त,श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर ,डॉ सतीश अग्रवाल वास्तुविशेषज्ञ तथा मुख्य वार्डन – नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून द्वारा हवन पूजन एवं मंगलाचरण के साथ शुभारंभित किया गया। इस अवसर पर आर एस डेकोर इम्पोरियम के स्वामी अभिलाष गुप्ता ने अतिथियों का पुष्पों एवं शाल से स्वागत करते हुए बताया कि ओरियंटलबेल कंपनी के देश में संचालित चार शो रुम में से एक इम्पोरियम हमें देहरादून में संचालित करने का अवसर मिला है। जिसमें ओरियंटलबेल कंपनी के एक्सपोर्टेड क्वालिटी तथा नवीनतम डिजाइनो के उत्पाद देहरादून में उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर ओरियंटबेल कंपनी के सी एस ओ-पिंकी नंदी और कजारिया कम्पनी के विद्या सागर, तुषार जी,भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय गोयल, पुनीत मित्तल, महावीर प्रसाद, नरेश मित्तल वरि० एडवोकेट, राजेन्द्र प्रसाद गोयल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा, विजय जैन, कुलभूषण, जितेन्द्र काम्बोज, योगेश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, बृजमोहन, तरुण रस्तोगी, मोती दीवान, डॉ.आदित्य आर्य, अंकुर जैन सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, नरेन्द्र अग्रवाल तथा देहरादून व्यापारी वर्ग के अनेक नेता तथा समस्त व्यापारियों ने उपस्थित होकर ओरियंटलबैल तथा कजारिया कंपनी के नवीनतम टाईल्स एवं सैनेट्री उत्पादो को आश्चर्य के साथ देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। योगेश अग्रवाल द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया।