समारोह में वीर सैनिकों को किया जाएगा सम्मानित: शर्मा

0
262

शहीद मेजर दुर्गा मल्ल डाक टिकट विमोचन समारोह 23 को

देहरादून। उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने अवगत कराया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल (आजाद हिंद फौज) की स्मृति में डाक टिकट जारी किया गया है।   नेपाली भाषा समिति एवं सहयोगी संस्थाओं ने 23 जनवरी को आजाद हिंद फौज के नेता सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के पावन अवसर पर अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के डाक टिकट विमोचन कार्यक्रम गढ़ी कैंट स्थित शहीद मेजर दुर्गा मल्ल योगा पार्क में किया जाएगा। इस डाक टिकट का विमोचन राज्यपाल मेजर जनरल गुरमीत सिंह की ओर से किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्टा,  टिहरी लोकसभा सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, देहरादून के विधायक आमंत्रित है। पतजंलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण महाराज भी इस अवसर पर शिरकत करेंगे।   मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि इस अवसर पर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के जीवन पर आधारित लघु नाटिका का मंचन भी किया जाएगा। देश के लिए शहीद हुए भारतीय सेना के जांबाज सैनिको की वीरमाताओं एवं वीरता पदक से अलंकृत वीर सैनिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के उनके परिवारजन को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, शहीद मेजर दुर्गा मल्ल डाक टिकट विमोचन समिति के अध्यक्ष पूर्व महाप्रबंधक इंजि० मेग बहादुर थापा, महासचिव श्याम राना, सहयोगी संस्थाओं व समितियों के अध्यक्ष, सभा के शाखा अध्यक्ष, कै ओपी गुरूंग, पूजा सुब्बा चंद, अशोक वल्लभ शर्मा, नीरा थापा आदि मौजूद थे।