शोषण और दुराचार के मामले की जांच की मांग
देहरादून। दिल्ली में अपने हक की लड़ाई लड़ रहे पहलवानों के समर्थन में किसान यूनियन ने कई जिलों में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा कि अपना जीवन दांव पर लगाकर देश का नाम रोशन करने वाले हमारे देश के पहलवानों के साथ हो रहे शोषण और दुराचार के मामले की छानबीन निष्पक्ष तरीके से करवाई जाए। किसान यूनियन इन पहलवानों के साथ है और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच होने तक उनको उनके पद से निलंबित किया जाए। साथ ही दोषी पाए जाने पर आरोपी को निष्कासित कर देश के पहलवानों का सम्मान बचाने का काम करें। ऐसा न होने की स्थिति में किसान यूनियन भी इन पहलवानों के साथ आंदोलन में भाग लेने से पीछे नहीं हटेगी। किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव तेजेंद्र चौधरी के मुताबिक देश के पहलवानों ने हमारे देश का नाम रोशन किया है अगर उन्हीं के साथ दुराचार होता है तो यह बेहद शर्मनाक बात है। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश सचिव गुड्डू राहु, प्रदेश सचिव राजू चौधरी, मीडिया प्रभारी वीर सिंह चौहान, सह मीडिया प्रभारी राजकुमार छाबड़ा, राजकुमार राणा, नरेंद्र चौधरी, विशाल चौधरी, जिला सचिव शुभम मलिक, युवा जिला उपाध्यक्ष सोनू मलिक, जिला सचिव सत्येंद्र गौतम अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।