कैराना। सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री के भतीजे की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ऑडियो ने क्षेत्र में तहलका मचा दिया है। वही अरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन से महिलाएं सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगा रही है। हालांकि पुलिस व खुफिया विभाग मामले की तय तक पहुँचकर जांच कर सख्त कार्रवाई करने में जुटा है।
नगर एवं क्षेत्र में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही ऑडियो में युवती की पीड़ादायक कहानी सुनकर लोगों का एक तरफ दिल पसीज रहा है, तो दूसरी तरफ दरिंदे के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है। मात्र अठ्ठाईस सेंकेंड की ऑडियो में गर्भपात कराने के लिए युवती रोती बिलखती सुनाई दे रही है। युवती को समाज मे नीचा दिखाने व युवती को इस अंजाम तक पहुचाने वाला दरिंदा कहता सुनाई दे रहा है कि मेरा वक्त खराब है, दो से तीन हजार रुपये दे दूंगा। ऑडियो में बात करने वाला कोई आम शातिर नहीं है। वह सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री रियासत राणा का भतीजा बताया जारहा है। नगर में चर्चा है कि इसका हत्या आदि मामलों में लंबा आपराधिक रिकार्ड दर्ज है। महिलाएं भी सोशल मीडिया पर कमेंट कर जनपद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से दरिंदे के खिलाफ कार्रवाई के लिए मोर्चा खोल दिया है।
—
तड़फती जिंदगी को किया तन्हा
युवती को गर्भपात कराने तक के मोड़ पर लाकर हस्ती खेलती जिंदगी के साथ नाजायज संबंध बनांकर रकम देकर अपना पीछा छुड़ाने की बात करने वाले शातिर को आखिर खुले आसमान के नीचे चेन की सांस लेने का अधिकार क्यों ?
—
ऑडियो वायरल करने के पीछे का मकसद आखिर हैं क्या ?
गत रविवार को युवती की ऑडियो वायरल करने के लिए शातिर ने स्वयं अपने फोन से मात्र 28 सेकेंड की ऑडियो वायरल की है। चर्चा है कि शातिर बहुत माहिर आरोपी है। जो किसी के साथ भी कोई घटना को अंजाम देकर अपना उल्लू सीधा करता है। खुफिया विभाग व पुलिस विभाग की जांच में दूध का दूध व पानी का पानी साफ हो जाएगा।
रिर्पोट:- कैराना से अहसान सैफ़ी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी सहारनपुर मंडल उ०प्र०।