*ब्रेकिंग न्यूज*
कैराना। इंटरनेट मीडिया पर महिला गिड़गिड़ाकर हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी से अपनी तबहा जिंदगी में फिर से खुशियां लौटाने के लिए तड़फती सुनाई दे रही है। आरोपित से अपने पेट मे पल रहे पाप का गर्भपात कराने के लिए रकम मांगने का जिक्र कर रही है। वही महिला अपने सम्बन्धों का वास्ता देकर आरोपी से अपनी खुशियों की भीख मांग रही है। यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रही है। देखना यह है कि क्या नाजायज सम्बंध बनांकर महिला का गर्भपात कराने के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा।
गत रविवार को वाट्सएप समूह में एक ऑडियो तेजी से वायरल हुई है। जिसमें एक महिला व्यक्ति से बात करती सुनाई दे रही है। जिसमें पीड़िता कह रही है कि उसकी हालत खराब है। मुझे अब तुम्हारी जरूरत है। वही पैसों की बहुत आवश्यकता हुई है। दूसरी ओर से आरोपी कह रहा है कि तीन,चार हजार रुपये दे देगा। इससे ज्यादा मदद नहीं कर सकता। महिला गिड़गिड़ाने लगी और अपने सम्बन्धों का वास्ता देती सुनाई दे रही है। ऑडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। देखना यह है कि क्या पुलिस प्रशासन ऑडियो पर संज्ञान लेकर पीड़ित महिला को न्याय दिलाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
रिर्पोट:- कैराना से अहसान सैफ़ी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।