पत्रकार की माता के निधन पर क्षेत्र में शोक छाया

0
359

कैराना। पत्रकार की माता के निधन पर क्षेत्र में शोक छा गया। पत्रकारों ने अशोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

मंगलवार की शाम कलम करेगी धमाका अखबार के चीफ एडिटर मेहरबान अली कैरानवी की माता अनवरी बेगम (85) की बीमारी के चलते मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और पत्रकारों में मायूसी छा गई।इस दौरान पत्रकार संगठन के निर्वाचित अध्यक्ष सुधीर चौधरी की अध्यक्षता में एक शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गाय, जिसमें में दिवंगत आत्मा की आत्मा शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान सलीम अंसारी, अहसान सैफी, संदीप इंसा, मौलाना बिलाल,इरफान चौधरी,शेखर चौहान, स्वदेश कुमार,पुनीत कुमार गोयल फारूख फरीदी ,फिरोज खान सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित रहे।

रिर्पोट:- कैराना से अहसान सैफ़ी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी सहारनपुर मंडल उ०प्र०।