ऊर्जा निगम में हुई भर्तियों की जांच की मांग

0
235

मुख्य सचिव से मिला यूकेडी का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

देहरादून। ऊर्जा निगम की भर्तियों की जांच एसटीएफ से कराने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारी मुख्य सचिव से मिले और ज्ञापन सौंपा।

यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने मुख्य सचिव एसएस संधु से कहा कि पंतनगर यूनिवर्सिटी की ओर से वर्ष 2016 में जल विद्युत निगम और वर्ष 2021 में पावर कॉरपोरेशन की भर्तियां कराई थी। सेमवाल ने कहा कि इनमें एक ही परिवार के कई लोगों की भर्ती हुई है और उसी परिवार के दूसरे सदस्य वीपीडीओ भर्ती घोटाले में जेल जा चुके हैं। उत्तराखंड क्रांति दल महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल  ने कहा कि जल विद्युत निगम की भर्तियों की जांच नहीं होती तो जांच की मांग को लेकर यूकेडी आंदोलन करेगा। यूकेडी के संयुक्त सचिव राजेंद्र गुसांई ने बताया कि जल विद्युत निगम में भर्ती कई लोग एक ही क्षेत्र विशेष के हैं।  यदि इस युनिवर्सिटी की ओर से करवाए गए 2015 एसआई के पेपर में गड़बड़ी हुई है तो और भी परीक्षा में भी हुई होगी, लेखाकार का एग्जाम तो कैंसिल ही करना पड़ा, इसीलिए 10 वर्षों की नियुक्तियों की जांच की जाए।