पेपर धांधली का एक और आरोपी दबोचाआरोपियों पर एसआईटी ने की गैंगस्टर की कार्यवाही
हरिद्वार। पटवारी/लेखपाल पेपर प्रकरण में एसआईटी हरिद्वार की कार्यवाही का दौर शुरू हो गया है। जेल भेजे गए सभी आरोपियों पर एसआईटी ने गैंगस्टर की कार्यवाही कर दी है।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा कि प्रकरण में पूरी तह तक जाएंगे, कोई भी हो कानून से बचेगा नहीं। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को हेड करने के साथ लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। कोई भी खबर इस प्रकरण में आधिकारिक पुष्टि के बाद ही प्रचार प्रसार करे, ये हमारे युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ विषय है। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के सख्त निर्देश हैं और अब एसआईटी हरिद्वार सभी का पर्दाफाश करेगी। एसआईटी हरिद्वार ने सोमवार को आरोपी सोनू कुमार उर्फ खडकू निवासी पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को छुटमलपुर बस अड्डा सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही रिजॉर्ट से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी संकलन किया जिसमे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी शामिल है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह संजीव दुबे का मौसेरा भाई है जिसके कहने पर उसने रिजॉर्ट में रुके अभियार्थिओ की निगरानी की थी और इस काम के उसे 10 हजार रूपये भी दिए थे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में पहुंचे डीजीपी
चालकों को हेलमेट व मेडिकल किट वितरित की
हरिद्वार। समूचे भारतवर्ष में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन डीजीपी अशोक कुमार ने सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परीक्षेत्र करण सिंह नगन्याल एवं यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन (आईजी) के साथ भगत सिंह चौक निकट स्थित नेहरू युवा केन्द्र में आयोजित शानदार कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अशोक कुमार की ओर से सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया गया जिनमें यातायात पुलिस हरिद्वार द्वारा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए नेत्र, ब्लड़ प्रेशर एवं शुगर जांच के लिए लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर, छात्र-छात्राओं की ओर से बनाई गई पेंटिग आदि लगाए गए तत्पश्चात एसएसपी अजय सिंह की ओर से डीजीपी को पुष्प गुच्छ तथा पेंटिंग भेंट की गई। एसपी क्राइम रेखा यादव की ओर से आईजी गढ़वाल को पुष्पगुच्छ एवं एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार की ओर से यातायत निदेशक को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान अशोक कुमार ने जनसमूह को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरुक करते हुए वाहन चालकों को मेडिकल किट तथा हेलमेट वितरित किए गए। देवभूमि इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं की ओर से बनाई गई पेंटिंग्स में से सबसे बढ़िया तीन पेंटिंग बनाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात यातायात निदेशालय की ओर से तैयार की गई यातायत कार्ययोजना किताब का विमोचन किया गया। आमजन को यातायात नियमों के प्रति सचेत करने के लिए प्रोफेशनल टीम की ओर से आयोजित नुक्कड़ नाटक भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।