कोतवाली कैंट पुलिस को मिली कामयाबी, पुलिस ने घोषित किया था दस हजार का इनाम
देहरादून। कोतवाली कैंट पुलिस को हत्या के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रूपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
बता दें कि तौकीर ने कोतवाली कैंट पर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका भाई मोसिन जो कि गुचुपानी में घूमने आया था उसकी हत्या कर दी गई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार के सुपुर्द की गई थी। हत्या में छह आरोपियों की भूमिका सामने आई थी। जिसके आधार पर पांच आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना के बाद से ही आरोपी रईस लगातार फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानो पर पूर्व में कई बार दबिश दी गयी थी। प्रभारी निरीक्षक कैंट की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। कैंट पुलिस ने पुनः आरोपी के पते ग्राम कंडेरा थाना रमाला जिला बागपत उत्तर प्रदेश में दबिश दी गई जहां पर आरोपी को किशनपुर बिराल बस अड्डे के पास गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मेरा एक साडू जिसका नाम साबिर अली है जो मेंहूवाला माफी में रहता है। जब मैं अपने साढू के पास मेंहूवाला गया तो उसने मुझे कहा कि मेरे संबंध पड़ोस में रहने वाले मोहसिन की पत्नी के साथ हैं। मुझे मोहसिन को रास्ते से हटाना है। फिर योजना के तहत मोहसिन को मार दिया इसके बाद आरोपी देहरादून से विकासनगर चले गए थे रात में विकासनगर ही रुके थे। मैं अगले दिन रुड़की होते हुए अपने साढू इमरान के घर लकसरी थाना लक्सर में रुका था। मैं अपने घर कंडेरा चला गया था, उसी दौरान मुझे पता चला कि साबिर अली, शाहरुख एवं उसके दोनों साथी पकड़े गए हैं। तो मैंने अपना फोन बंद कर लिया और मैं दिल्ली चला गया था वहां से अपने भाइयों के पास रेवाड़ी हरियाणा में चला गया था। कल मैं हरियाणा से अपने घर आया था तो पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।