शारदा घाट को हरकी पौड़ी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा

0
127

सीएम धामी ने शारदा घाट पर किया मां शारदा की संध्याकालीन आरती का शुभारंभ

चम्पावत। चम्पावत जिले के भ्रमण पर पंहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर के शारदा घाट पर संध्याकालीन आरती में प्रतिभाग कर मां शारदा की आरती कर प्रदेश के शुख और शांति की कांमना की। टनकपुर शारदा घाट को हरिद्वार के हरकी पौड़ी की तर्ज पर विकसित करने के क्रम में आरती का आयोजन किया गया। हरकी पौड़ी की तर्ज पर शारदा घाट पर मां शारदा की संध्याकालीन आरती का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मां शारदा की नियमित आरती से जिले को धार्मिक पर्यटन में काफी प्रसिद्धि मिलेगी। उन्होंने कहा कि शारदा मैय्या की पावन भूमि पर मकर सक्रांति, उत्तरायणी जैसे अनेकों नामों से जाने जाने वाले इस पर्व को मनाया जा रहा है, आप सभी को मकर सक्रांति की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आप सबके जीवन में मंगलमय हो। इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा शारदा नदी के दाएं पार्श्व पर घसियारामण्डी बस्ती में शारदा नदी के किनारे 607.48लाख की लागत के आपदा न्यूनीकरण मद के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष उत्तराखंड वन विकास निगम कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, अध्यक्ष नगर पालिका टनकपुर विपिन कुमार, प्रदेश भाजपा मंत्री हेमा जोशी,भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी,पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, रीड संस्था की अनीता लोहनी, अनुसूचित जाति के अध्यक्ष अध्यक्ष मुकेश कुमार, सीडीओ आर एस रावत, उपजिलाधिकारी चम्पावत रिंकू बिष्ट, टनकपुर सुंदर सिंह,नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के एस बृजवाल, नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ पंकज उप्रेती, सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मां गंगा की आरती आदि कार्यक्रम किए गए।