देहरादून 14 जनवरी । उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राज्य कांग्रेश अध्यक्ष करण माहरा, प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य और प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने जालंधर से कांग्रेस के सांसद संतोष सिंह की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ओर से जारी एक बयान में पार्टी प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि संतोख सिंह पार्टी के बहुत ही निष्ठावान और कर्मशील नेता थे ।उन्होंने पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा में श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में भाग लिया था ।यह बड़ा दुख का विषय है की विधाता ने असमय ही उन्हें हमारे बीच से उठा लिया ।वे कांग्रेस के विचारों ,नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति प्रतिबद्ध थे। चारों कांग्रेस नेताओं ने दिवंगत नेता के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है वह इश्वर से प्रार्थना की है कि ईश्वर उनके परिजनों को इस भारी दुख को वहन करने की शक्ति प्रदान करें।