सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए की गई निशानदेही – गोचरान की सौ बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर खड़ी गेंहू की फसल

0
284

कैराना। गांव गन्दराऊ में स्थित सौ बीघा गोचरान की भूमि पर ग्रामीणों की ओर से अवैध कब्जा कर गेंहू की फसल तैयार की जारही है। एसडीएम लेखपालों की टीम संग मौके पर पहुँचे। वही सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए निशानदेही कराई गई।

बुधवार को एसडीएम शिवप्रकाश यादव गन्दराऊ गांव में स्थित गोचरान की भूमि पर पहुँचे। इस दौरान मौजूद राजस्व विभाग की टीम को भूमि की निशानदेही कराने के साथ टीम को पैमाइश करने के निर्देश दिए गए। टीम ने भूमि में खड़ी गेंहू की फसल के मध्य पैमाइश कर चारों दिशाओं पर पिलर लगाए गए। वही गुरुवार को जेसबी मशीन से सरकारी भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट कराकर कब्जा मुक्त कराया जायेगा। इस दौरान राजस्व टीम में हलका लेखपाल सचिन, मुज्जकिर खान व सूरज शर्मा आदि मौजूद रहे।

रिर्पोट:- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।