इनामी-वांछित की गिरफ्तारी को थपथपाई हरिद्वार पुलिस की पीठ

0
191

आईजी गढ़वाल अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश

हरिद्वार। पुलिस महानिरिक्षक गढवाल परिक्षेत्र करन सिह नगन्याल की ओर से जनपदीय पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में सर्किलवार अपराध समीक्षा बैठक की गई। बैठक में पुलिस मुख्यालय एंव परिक्षेत्रीय स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए समस्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारियों को वर्तमान में चल रहे अभियान में और तेजी लाने एवं संबंधित प्रभारियों से बैठक कर अभियान को सफल बनाने के लिए हर एंगल से विचार एवं कार्यान्वयन के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश दिए। उपस्थित सभी से प्रचलित अभियान में व्यक्तिगत योगदान देते हुए शत प्रतिशत अभियान को सार्थक बनाए जाने की अपेक्षा की गई। सर्किलवार समीक्षा करते हुए विगत वर्षों से लंबित पड़े संगीन अपराधों (एसआर केस) पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए आईजी की ओर से मामलों को शीघ्र ही निस्तारण करने के लिए कहा गया। अलग-अलग लंबित पड़ी विवेचना में लंबित का कारण विधि विज्ञान प्रयोगशाला, डॉक्टर का मंतव्य अथवा अन्य किसी टेक्निकल सपोर्ट के लिए विशेष प्रयास करते हुए विधिनुसार मामले का निस्तारण करने को कहा गया। अभियान का आशय केवल दिखावा नहीं होना चाहिये उसका भय अपराधियों में होना बहुत जरुरी है जिससे कि आगे होने वाले अपराधों पर अंकुश लग सके। जिन अपराधियों पर इनाम की राशि बढ़ानी है या जिसकी कुर्की की जानी है उस पर समस्त क्षेत्राधिकारी समीक्षा करें एवं तत्काल पत्राचार करते हुए ध्यान रखें कि कोई भी आदतन अपराधी छूटना नहीं चाहिए अपराधी को सजा दिलवाना पुलिस का काम है हमें भयमुक्त समाज बनाना है। अपराध समीक्षा बैठक के अवसर पर एसएसपी अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध रेखा यादव, पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी सदर बहादुर सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी रुड़की पल्लवी त्यागी, क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला, क्षेत्राधिकारी लक्सर विवेक कुमार, क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला मनोज रावत मौजूद रहे।