युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
228

न्यू ईयर पार्टी मनाने गया था मृतक, झगड़े के दौरान मफलर से गला घोंटकर की थी हत्या

देहरादून। झगड़े के दौरान गंभीर रूप से घायल कर मफलर से गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली ऋषिकेश में वादी बबलू थापा निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरा पुत्र तुषार थापा 31 दिसंबर को शाम 8 बजे करीब न्यू ईयर पार्टी मनाने गया था, अगले दिन सुबह हमें सूचना मिली कि तुषार को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर अधमरा कर केवलानंद चौक मायाकुंड ऋषिकेश में फेंक दिया था, जिसको पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऋषिकेश दीप शर्मा की ओर से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मेरे पुत्र को मृत घोषित कर दिया। तुषार थापा को आखिरी बार अरुण खरे निवासी नगला करवाड़ा थाना दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर 10 चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा ऋषिकेश के साथ देखा गया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपी अरुण खरे को बस अड्डा ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी अरूण ने बताया कि 31 दिसंबर को कंपनी की तरफ से होटल में न्यू ईयर की पार्टी थी, जिसके बाद रात 12 बजे खाने की तलाश में मैं त्रिवेणी घाट चला गया, जहां मुझे खाना नहीं मिला। उसके पश्चात मैं अपने कमरे में चला गया परन्तु भूख लगने की वजह से मुझे नींद नहीं आ रही थी। फिर 1 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे मैं त्रिवेणी घाट चाय पीने के लिए गया, वहां पर मुझे तुषार उर्फ पिंडारी मिला, जहां हम दोनों ने चाय पी, इसी दौरान तुषार ने मुझे बताया कि मेरा दो लड़कों के साथ झगड़ा हो रखा है, उन्हें पीटने चलना है। इस पर हम दोनों त्रिवेणी घाट से निर्मल अस्पताल की तरफ चल दिए, निर्मल अस्पताल के सामने तिराहे पर वह मुझे एक घर में जाने के लिए कहने लगा, मैंने मना किया तो उसने मेरे साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, जिससे मुझे गुस्सा आ गया। हम दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। लड़ाई झगड़े में तुषार नीचे गिर गया और मैंने उसके गले में पहने मफलर को खींचकर उसका गला घोट दिया, जिससे उसके चेहरे पर भी चोट आई। वहां पर लोगों के एकत्रित होने के कारण मैं वहां से भाग गया। मुझे बाद में पता चला कि तुषार की मृत्यु हो गई है, जिसके बाद से ही मैं छिपता फिर रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।