14 सदस्यीय दल से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिया फीड बैक
देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जोशीमठ भू धसांव से क्षति आकलन तथा स्थानीय लोगों से वार्ता के लिए जोशीमठ पहुंची 14 सदस्यीय समिति के सदस्यों से हालातों की जानकारी ली और कहा कि लोगों को किस तरह त्वरित लाभ पहुंचाया जाए इसके लिए समिति की रिपोर्ट पर अमल किया जाएगा। भट्ट ने कहा कि संगठन स्तर पर भी भूमि धंसाव वाले स्थल पर पूरी नजर है और लोगों से संवाद कायम है। संगठन की रिपोर्ट मे जरूरी सुझावों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ साझा किया जायेगा और राहत कार्यो मे जुटी एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा। भट्ट ने भरोसा दिलाया है कि सरकार सभी जरूरी उपाय कर प्रभावितों को लाभ दिलाने की दिशा मे समुचित कदम उठा रही है और संकट की इस घडी मे सरकार के साथ संगठन भी लोगों के साथ खड़ा है। सरकार सभी वैज्ञानिक सर्वेक्षण व श्रेष्ठ तकनीकी उपायों से समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में जुटी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों की तकलीफों को लेकर राज्य व केंद्र सरकार पूरी तरह संजीदा है और प्रधानमंत्री कार्यालय पल की पल की अपडेट ले रहा है। सीएम धामी के निर्देशों पर आपदा से प्रभावित भवन स्वामियों व व्यवसायियों से वार्ता कर प्रशासन वहां सभी जरूरी मदद मुहैया करा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर सभी आपातकालीन उपाय लिए जा रहे हैं। भट्ट ने बताया कि एक जिम्मेदार राजनीतिक दल होने के नाते आज प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के नेतृत्व में पार्टी की 14 सदस्य टीम ने जोशीमठ में ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात का जायजा लिया है। जिसमें उन्होंने वहां मौजूद विशेषज्ञ दल, स्थानीय जनप्रतिनिधियों प्रभावित परिवारों एवं जिला प्रशासन से वार्ता की है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय सर्वेक्षण करने वाली आपदा प्रबंधन, तकनीकी, भूगर्भ विशेषज्ञों और भवनों एवं परिसरों को हुई क्षति का आकलन करने वाली सर्वे टीमें शीघ्र ही सरकार को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप देगी। जिसके आधार पर सरकार की ओर से दीर्घकालिक और तात्कालिक उपायों की योजनाओं को अमलीजामा पहनाना शुरू किया जाएगा।