सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ कर रही है अन्याय: बिष्ट

0
190

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिया अंबेडकर पार्क में धरना

देहरादून। यूकेएसएसएससी घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित भीमराव अंबेडकर पार्क में धरना दिया। इस अवसर पर प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। यूकेएसएसएससी प्रकरण में जिन्होंने नकल की उन्हें चिन्हित कर जेल में डालने की बजाय रात और दिन मेहनत करने वाले अभ्यार्थियों जिन्होने परीक्षा पास की उन्हें भी भ्रष्टाचार की भेंट में चढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा अन्य प्रदेशों में पलायन कर जाने को मजबूर हैं, सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार देने का वादा किया था जो अब जुमलेबाजी में तब्दील हो चुका है। बेरोजगार रोजगार को लेकर त्राहिमाम-त्राहिमाम है लेकिन सरकार सत्ता के नशे में यह भूल चुकी है युवाओं ने ही वोट देकर दोबारा बीजेपी सरकार बनाने का काम किया और उन्हीं के साथ प्रदेश की सरकार बेरोजगारी देकर धोखा कर रही है।  प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी रतूड़ी ने कहा कि सरकार के नुमाइंदे विकास कार्यों का बजट खर्च नहीं कर पा रहे हैं। 3 महीने में इस बजट को ठिकाने लगाने के लिए जल्दबाजी में प्रस्ताव कर बजट पर लीपापोती करने का काम यह सरकार करने जा रही है, जो पैसा 9 महीने में खर्च नहीं हुआ उसे मंत्री 3 महीने में किस तरह से जनहित में लगाकर खर्च करेंगे। धरने का संचालन प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, सीपी सिंह, सुधा पटवाल, अशोक सेमवाल, सतीश शर्मा, बलवंत पवार, सुशील सैनी, सीमा कश्यप, इकबाल राव, श्याम बाबू पांडे, रेहाना परवीन, नासिर खान, प्रकाश राणा, नफीसा बानो, गीता देवी, सरदार हरकिशन, ललिता कोहली आदि मौजूद रहे।